Homeराज्यउत्तर प्रदेशगोरखपुर-बनारस खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण,Gorakhpur-Banaras Window Trailing Inspection

गोरखपुर-बनारस खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण,Gorakhpur-Banaras Window Trailing Inspection

गोरखपुर-बनारस खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने सिगनल
की दृश्यता को दुरूस्त रखने का दिया निर्देश

Gorakhpur-Banaras Window Trailing Inspection

♦️स्मार्ट हलचल न्यूज़♦️पूर्वोतर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनुप कुमार सतपथी ने तीव्रगामी एवं संरक्षित परिचालन सुनिक्षित करने के उदेश्य से गोरखपुर- बनारस खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे। विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनुप कुमार सतपथी ने बदलते मौसम एवं तापमान के उतार चढ़ाव में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया साथ ही रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं सिगनल की दृश्यता को दुरूस्त बनाये रखने का भी निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ,रेल बैलास्ट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की बारीकी से संरक्षा परखा।विन्डो निरीक्षण करते हुए प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक बनारस स्टेशन पहुँचे तथा उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया ।

इस दौरान उन्होंने स्टेशन पैनल,स्टेशन भवन,प्लेटफॉर्म, यात्री शेड,पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया,प्रवेश एवं निकास मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया। प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने मंड़ल कार्यालय में मंडलीय अधिकारियों, मुख्य यातायात निरीक्षक तथा वाण्जिय निरीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की । बैठक में मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों के परिचलान से जुड़े सभी पहलुओं का संज्ञान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लिया। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES