विनोद कुमार मीणा ने दूसरे प्रयास में पाई सफलता
ऑल इंडिया में 135वी रैंक एसटी में 2nd रैंक प्राप्त की
राकेश मीणा
भीलवाड़ा@स्मार्ट हलचल/यूपीएससी परीक्षा परिणाम मे किसान के बेटे विनोद मीणा ने सफलता प्राप्त की है विनोद कुमार मीणा ने दूसरे प्रयास में All India में 135वी रैंक (in ST 2nd रैंक) के साथ (UPSC) भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS में चयन हुआ है मीणा गांव देवली तहसील उनियारा (टोंक) के निवासी हैं इस से पूर्व मीणा शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे विनोद कुमार मीणा तीन भाईयो में सबसे छोटे है मीना ने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की पिता शंकर लाल मीना किसान है ओर कृषि कार्य करते है विनोद मीणा सहित छ भाई बहिन है
विनोद मीणा ने बताया की सफलता का श्रेय माता पिता ओर भाईयो को जाता है 7 से 8 घंटा प्रतिदिन पढ़ाई करता था किताबो की अपेक्षा स्वयं द्वारा बनाए गए नोट्स में ज्यादा फोकस रहा