भक्ति रस में डूबा गोरधा, मांगटदेव मंदिर में रात्रिभर गूंजे भजन, विधायक ने कहा– सनातन संस्कृति पर गर्व करें, मंदिर विकास के लिए 10 लाख स्वीकृत
दिलखुश मोटीस
केकड़ी (अजमेर)। आषाढ़ी नवमी के पावन अवसर पर गुरुवार को सावर तहसील क्षेत्र के गोरधा गांव में श्री मांगटदेव मंदिर प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। धर्म, भक्ति और संस्कृति से ओतप्रोत इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भजन संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जो देर रात भौर तक चली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सावर बावन माता मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा, केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य देवेन्द्र मेघवंशी, तथा विधायक प्रतिनिधि व भाजपा बूथ अध्यक्ष रामचरण मीणा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमांगटदेव नवयुवक मंडल व मोटीस परिवार द्वारा किया गया।
धर्म और विकास पर बोले विधायक गौतम
विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सभी श्रद्धालुओं को आषाढ़ी नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर और बाबा मांगटदेव के दर्शन कर आत्मिक शांति की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि गोरधा क्षेत्र के लोगों की धार्मिक एकता सराहनीय है और इसे सदैव बनाए रखना चाहिए।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार गरीब, मजदूर और किसान के लिए समर्पित है। सनातन धर्म की ताकत और मतदाताओं की आस्था से रामलीला मैदान में भगवान राम विराजमान हुए। हमें गर्व है कि हम सनातन संस्कृति में जन्मे हैं और भगवान राम के वंशज हैं।”
विधायक ने कहा कि आज भारत विकास के मार्ग पर तीव्र गति से अग्रसर है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव की घटना की निंदा करते हुए उसे धार्मिक आतंकवाद बताया। साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता भी जताई।
विधायक कोष से ₹10 लाख की घोषणा, मंदिर समिति को ₹51,000 का दान
विधायक गौतम ने श्री मांगटदेव मंदिर प्रांगण में चारदीवारी निर्माण व टिनशेड हेतु विधायक कोष से ₹10 लाख की स्वीकृति की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर समिति को ₹51,000 का व्यक्तिगत दान भी प्रदान किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शोक्या खेड़ा बालाजी मंदिर के लिए पक्की सड़क निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा तथा बिसुन्दनी बांध की नहरों का नवीनीकरण किया जाएगा।
रंगारंग भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
राजस्थानी भक्ति संगीत से ओतप्रोत इस संध्या में “मांगट जी का चौक म गोरधा गांव म मीठो गणों बोले म्हारा मौरूडा-रे…” जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
गायक सिताराम लाकड़ा (टोंक), कालू बड़ला, पूजा राजस्थानी और एंजल भीलवाड़ा द्वारा प्रस्तुत भजनों व लोकनृत्य ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री बालाजी म्यूजिकल ग्रुप, गणेशपुरा ने भक्ति रस से भरी प्रस्तुति दी।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
कार्यक्रम के दौरान सावर थाना अधिकारी बनवारीलाल मीणा व कांस्टेबल रमेश मीणा पुलिस जाप्ते के साथ तैनात रहे और संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।