दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के धौड ग्राम पंचायत के हरिओम पुरी को अजमेर संभाग के जिला शाहपुरा गोस्वामी युवा फोर्स राजस्थान के अध्यक्ष मनोनीत किया गया। गोस्वामी युवा फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष कान्हा पर्वत शास्त्री के द्वारा हरिओम पुरी को गोस्वामी युवा फोर्स के शाहपुरा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।