भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के पशु चिकित्सालय में स्थित उपचार केंद्र पर बीमार और निराशित गौ माताओं के बीच गौभक्त पृथ्वीराज सिंह का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर गौ पूजन किया गया और गौ माताओं को गुड़, हरा चारा और लापसी का भोग लगाया गया। इसके अलावा, लापसी का केक भी खिलाया गया।
इस कार्यक्रम में पृथ्वीराज सिंह के साथ विधायक गौ भक्त श्री अशोक जी कोठारी की टीम के सदस्य सत्यनारायण गुगड़ व पंडित दिनेश शर्मा,कैलाश ,राम किशन, कविता ,राकेश, अर्जुन सिंह, रवि बन्ना , विट्ठल सिंह , अभिषेक,वीर, नरेंद्र सिंह, हिरालाल,महादेव,महेश, शंकर, मुरली, जितेंद्र सिंह,हेमराज और नारायण भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गौ माताओं की सेवा और उनके प्रति सम्मान प्रकट करना था।