सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना कांदा खरेड़ आदि कई गांवों में मकर संक्रांति के मौके पर ग्रामीणों ने अन्न दान, वस्त्र दान, गायों को चारा, गुड़, खिलाकर जमकर दान पुण्य किया । कांदा गांव में वीर तेजा गौ सेवा उपचार केंद्र ट्रस्ट में मकर-संक्रांति के मौके पर भामाशाह द्वारा लड्डू खिलाए गए, देवराज जागा ने कहा कि गौ उपचार केंद्र में भामाशाह कमलेश जैन व नारायण लाल के द्वारा गौमाताओं को लड्डू खिलाए । रेड़वास गांव में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने मकर संक्रांति के पर्व गौ माता को 101 किलो लापसी खिलाई एवं गौ माता को हरा चारा डाला । इस दौरान देबीलाल गाडरी, भीमराज जाट, शंकर प्रजापत, महावीर जाट, मुकेश प्रजापत, सत्यनारायण सेन, श्यामलाल सुथार, देवकिशन जाट, देवेंद्र जाट, राजू सेन, कैलाश जाट, संजय प्रजापत, सुनील जाट, विनोद प्रजापत, नारायण प्रजापत, गोपाल जाट, सुनील सेन, धर्मराज सुथार, मुकेश सेन, दिनेश सुथार, पियूष प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।।