Homeभीलवाड़ाजगदंबा गौशाला में राजस्थान स्थापना दिवस पर विराट कवि सम्मेलन कल

जगदंबा गौशाला में राजस्थान स्थापना दिवस पर विराट कवि सम्मेलन कल

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में स्थित जगदम्बा गौशाला में राजस्थान स्थापना दिवस कल 30 मार्च शनिवार को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । देवराज जाट उर्फ काका ने बताया कि जगदंबा गौशाला व हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा कल 30 मार्च शनिवार को राजस्थान स्थापना दिवस के मौके पर जगदम्बा गौशाला में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन रात्रि 8 बजे से शुरू होगा, जिसमें कमलेश शर्मा हास्य किंग केकड़ी, शिवचरण शर्मा हास्य व्यंग्यकार पारोली, सत्य प्रकाश भारद्वाज संयोजक भरणी कला, लक्ष्मण शर्मा हास्य गीतकार नैनवा, मोहन पुरी प्रसिद्ध गीतकार होड़ा, मनीष सुखवाल हास्य त्रिवेणी, ओम आदर्शी हास्य बनेड़ा, विशाल ब्रह्मभट्ट ओज मांडलगढ़ व अजय हिंदुस्तानी मंच संचालन बेगू के द्वारा अपने काव्य कविताएं की प्रस्तुति देंगे ।।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES