भीलवाड़ा । श्री राम गौसेवा समिति के सदस्यो को आज शाम को गाय का रेस्क्यू कर वापस लौट रहे थे तभी सांगानेरी गेट से रामस्नेही अस्पताल की ओर जाते समय रामस्नेही अस्पताल के बाहर साइड में एक महिला जो डिवाइडर के पास अर्धनग्न हालत में लेटी हुई दिखाई दी , तुरंत गाड़ी रोक सेवक महिला के पास पहुंचे ओर उनके चारों ओर घेरा बना दिया जिस से किसी की नजर न पड़े , एक महिला ओर दो बहनों द्वारा पास स्थित घर से कपड़े ला उस अर्धनग्न महिला को पहनाए ओर भीमगंज थाना पुलिस को फोन कर उनको सुपर्द किया गया मौके पर राम – लखन, संजय जी वैष्णव ,दिलखुश सालवी अन्य निवासी मौजूद रहे ।