भीलवाड़ा । श्री राम गौसेवा समिति के राम लखन ने बताया कि बैठक में समिति की कार्यकारणी का विस्तार किया गया ओर सेवको द्वारा 24 घंटे सेवा में तत्पर रहने के लिए सराहना की गई , साथ में अभी गौवंश में चल रहे लम्पी और आने वाले खुरपका रोग के लिए सभी को सचेत किया ओर बताया कि गाय का जो मालिक हे वह अपनी गाय को 2 घंटे के लिए ही खोले ओर पूरा ध्यान रखे और घर पर बांध कर रखे वहां थोड़ा धुवां रखे उसमें कपूर डाले जिस से मक्खी मच्छर नहीं होंगे और उसे नीम के पत्तों से स्नान करवाए एवं जो खुरपका रोग के गौवंश हे उनमें तारपीन या लाल दवा की पट्टी करे फिर बीटाडिन की पट्टी करे जिस से घाव ठीक होगा । डाक्टर की देख रेख में रखे । बैठक में रविराज सिंह , देवेंद्र सिंह , राम- लखन अवधेश ,राहुल शर्मा , विजेंद्र , रोहित सेन, सुधांशु,हरिओम सिंह, दिलखुश , हिमांशु,अजीत सिंह ,निर्मल सिंह, करण , अंकित,यशवर्धन ,आयुष आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।