Homeराजस्थानजयपुरसरकार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज, तीन मंत्री ले सकते हैं...

सरकार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज, तीन मंत्री ले सकते हैं शपथ

सरकार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज, तीन मंत्री ले सकते हैं शपथ

 तीन मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती
 ⁠भरतपुर, अलवर एवं कोटा संभाग से दिलाई जा सकती

(हरिप्रसाद शर्मा)

जयपुर/स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया, तीन मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा जातीय समीकरणों को साधने के विचार से मंत्रिमंडल विस्तार कर सकती है। राजस्थान में अभी तीन और मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान सरकार और भाजपा संगठन दोनों ही मिलकर तीन मंत्रियों के चयन में लग गए हैं, जिनको आचार संहिता से पहले शपथ दिलाई जा सकती है। जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल में एक मंत्री गुर्जर समुदाय से लिया जा सकता है। एक मंत्री यादव समुदाय से लिया जा सकता है और एक मंत्री वैश्य समाज से लिए जाने की संभावनाएं प्रबल बताई जा रही है।

शपथ लेने वाले मंत्रियों में एक चेहरा अलवर से हो सकता है। एक चेहरा भरतपुर से हो सकता है और एक चेहरा कोटा संभाग से होने की उम्मीदें बताई जा रही है। फिलहाल, भाजपा गांव जोड़ो अभियान के तहत अपने सभी बड़े नेताओं के साथ गांव के प्रवास के कार्यक्रम में व्यस्त है। यह कार्यक्रम खत्म होने के तुरंत बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक हो सकती है और उसे बैठक में मंत्रियों के नाम चर्चा हो सकती है और उसी दिन यह तय हो सकता है कि किस दिन नए मंत्री शपथ लेंगे।

RELATED ARTICLES