मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/श्री शिव चरण माथुर राजकीय महाविद्यालय, की खो खो टीम को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अजमेर के लिए प्रस्थान किया। महाविद्यालय टीम को श्री राहुल मीणा, सहायक आचार्य व्यावसायिक प्रबंधन और श्री आनंद गोयल वरिष्ठ सहायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, महाविद्यालय के टीम मैनेजर श्री संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की 12 सदस्यी टीम कप्तान रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में अजमेर के दयानंद कॉलेज में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेगी।
महाविद्यालय की टीम को संबोधित करते हुए श्री राहुल मीणा ने बताया कि खेल को खेल भावना से खेलना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री मनीष दाधीच, कनिष्ठ सहायक, श्री शिवलाल माली सहायक कर्मचारी, एवं खिलाड़ी मौजूद थे।