प्रतियोगिता में जिले की 33 टीमों के 319 छात्रा खिलाड़ी ले रहे भाग
खिलाड़ी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें – नरेश गुर्जर
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/हिंडौन सिटी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन नगर में मंगलवार को 68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि हिंडोन नगर परिषद के पार्षद प्रतिनिधि नरेश गुर्जर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र मीणा ने की। मुख्य अतिथि गुर्जर ने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन खेल मैदान पर मेहनत कर आगे बढ़कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अपना व जिले का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को वीनेश फोगाट से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा ने कहा इस भौतिकतावादी युग में अभिभावक अपने बच्चों को आईएएस व आईपीएस बनाना चाहते हैं लेकिन यह नहीं सोचते है कि बच्चे की क्षमता कितनी है। दबाव डालने से अवसाद पैदा होता है। संयोजक एवं प्रधानाचार्य सीमा जादौन व विनोद मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में ए सी बी ओ रिद्धि चंद्र जैन, सेवानिवृत्ति रेंजर सुभाष चंद्र, समाजसेवी रमा अग्रवाल, महेश चंद सोनी, मधुबाला शर्मा, कंचन खनेजा, व्याख्याता सुनील गुप्ता व प्रतियोगिता पर्यवेक्षक रामनिरी बेनीवाल, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम की अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्रपट के आगे दीप प्रज्वलन कर एवं ध्वज चढ़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मंच संचालन फिजिकल टीचर देवी सहाय शर्मा ने किया। इससे पूर्व आयोजन कमेटी के वाइस प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद गोयल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोविंद गुप्ता, फील्ड मार्शल विनोद मीणा, अनिल गुप्ता, राजवीर सिंह, प्रियंका शर्मा, अनीता शर्मा, शोभा गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, प्रियंका मीणा, अर्चना अग्रवाल, विवेक मीणा, शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र राजावत, राजू द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधन शाल उड़ाकर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। संयोजक सीमा जादौन ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़ा व सभी का आभार व्यक्त किया। खेल प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि प्रतियोगिता में हैंडबॉल, खो खो, योगा, बास्केटबॉल, वुशु, रोलर स्केटिंग, लॉन टेनिस, बॉक्सिंग, तैराकी खेलों की कुल 33 टीमों के 319 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन मुकाबले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुवंशी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह प्रतियोगिता में 17 वर्ष खो खो में कैला देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने जी वी पूर्वांचल हिंडौन सिटी को तीन अंको से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इन मैचों को खिलाने में शारीरिक शिक्षक देवेंद्र शर्मा, तेज सिंह रोत्रबाल, दिगंबर सिंह, शमशाद शेख, फतहराम, रज्जो धोबी, भावना टॉक, राजू डागुर, भारत लाल मीणा, कल्याण प्रसाद आदि ने निर्णायक व स्कोरर की भूमिका अदा की।