राउण्ड टेबल ने राजकीय विद्यालय में किये योग किट का वितरण
कोटा। स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवपुरा में राउण्ड टेबल 358 द्वारा योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 50 योग किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान राउण्ड टेबल 358 के चेयरमैन प्रांशुल कंजोलिया ने कहा कि योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को योग अपनाने और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर राउंड टेबल के सेक्रेटरी रोहित जैन और टेबलर ऋषभ मेहता उपस्थित रहे। सेक्रेटरी रोहित जैन ने बताया कि बच्चों को योगा हेतु मेट व टीशर्ट का वितरण किया गया और योग के फायदों के बारें में बताया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने राउण्ड टेबल 358 का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस पहल से छात्रों को योगाभ्यास के प्रति जागरूकता मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षकगण और राउण्ड टेबल 358 के सदस्य उपस्थित रहे।