मांडलगढ़ :-स्मार्ट हलचल/अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत मॉडल स्कूल में 480 पौधे लगाए गए।प्रभारी कन्हैयालाल सुवालका के अनुसार विद्यालय स्टाफ एवं छात्रों की टोलियां बनाकर उक्त कार्य को अंजाम दिया गया। संस्था प्रधान राजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि विगत 14 जुलाई को भी विधायक गोपाल लाल शर्मा के सानिध्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों,पत्रकार गण, एसडीएमसी सदस्य गण, अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों के सहयोग से 1100 पौधे लगाकर अभियान का आगाज किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी हेमा धाकड़, राजेंद्र मीणा, मोहनलाल खटीक, लक्ष्मण सिंह मीणा, शीला टेलर,जगदीश चंद्र शर्मा, सविता कुमारी,राजेश कुमार, अशोक कुमार शर्मा, शंभू प्रसाद सोनी,महावीर प्रसाद जीनगर, अशोक कुमार धोबी, रमेश चंद्र मीणा, लोकेश धाकड़, ओमप्रकाश गुर्जर एवं सेवा प्रदाता एजेंसी कार्मिक नीलकमल पटवा, पूजा मराठा,उज्जवल वैष्णव,सुशीला भाट,कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।