Homeराजस्थानकोटा-बूंदीविधानसभा उप चुनाव : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में मतगणना आज

विधानसभा उप चुनाव : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में मतगणना आज

– सामान्य पर्यवेक्षक सहित जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर अंतिम तैयारियों का किया निरीक्षण,

– चुनाव में समरावता गांव में उपजे विवाद के बाद से प्रशासन की ओर से मतगणना स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक । स्मार्ट हलचल/जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना आज शनिवार को सुबह 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में शुरू होगी।निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आशीष ठाकरे एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) टोंक डॉ. सौम्या झा ने शुक्रवार को मतगणना स्थल पर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेटिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मतगणना में लगे अधिकारी व कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, मतगणना से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों को भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन एवं सर्तकता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मतगणना कक्ष में काउंटिंग टेबल व्यवस्था, काउंटिंग टीम व काउंटिंग एजेंटस की एंट्री, पोस्टल बैलेट की काउंटिंग, जनरेटर एवं विद्युत व्यवस्था, पेयजल, माईक, संचार, चिकित्सा, कम्यूटराइजेशन के लिए कम्प्यूटर व्यवस्था तथा मीडिया कक्ष समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा ने बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए कमरों व टेबिलों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय टोंक के ड्राइंग लैब में टेबल नंबर 1 से 4 पर डाक मतपत्र की एवं टेबल नंबर 1 से 8 पर ईवीएम की मतगणना होगी। साथ ही, कमरा एन-7 में टेबल नंबर 9 से 16 पर भी ईवीएम से मतों की गणना की जाएगी। कमरा एन-6 में टेबल नंबर 1 से 5 पर ईटीबीपीएस प्रि काउंटिंग होगी।
——- सामान्य पर्यवेक्षक की उपस्थिति में मतगणना दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ ——–
देवली-उनियारा विधानसभा सीट के लिए आज शनिवार को होने वाली मतगणना को लेकर शुक्रवार को एनआईसी कक्ष में सामान्य पर्यवेक्षक आशीष ठाकरे एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा की उपस्थिति में मतगणना दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इसके साथ ही, आरक्षित दलों का भी रेंडमाइजेशन हुआ। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) टोंक रामरतन सौकरिया, जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका, रिटर्निंग अधिकारी देवली-उनियारा (एसडीएम उनियारा) शत्रुघन सिंह गुर्जर, एनआईसी के एडीआईओ रमेश चंद जैन, एडीआईओ सुशील कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बुद्धिप्रकाश शर्मा मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES