Homeराजस्थानअलवरजलदाय विभाग की लापरवाही, राइजिंग लाइन टूटने से व्यर्थ बह हजारों...

जलदाय विभाग की लापरवाही, राइजिंग लाइन टूटने से व्यर्थ बह हजारों लीटर पानी

बानसूर । स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम रामपुर में जलदाय विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। करीब 15 दिनों से रामपुर कस्बे की पेयजल आपूर्ति वाली राइजिंग लाइन टूटी होने के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बलवाकाबास से करीब 5 किलोमीटर दूर रामपुर तक पानी की आपूर्ति के लिए राइजिंग लाइन बिछाई गई है। यह लाइन कई स्थानों पर टूटी हुई है, जिससे रोजाना हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर व्यर्थ हो रहा है। टूटी लाइन के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया है, जिससे आवागमन में भी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की जानकारी विभागीय अधिकारियों को पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन अब तक इसे ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। जेईएन ललतोश गुर्जर ने कहा कि राइजिंग लाइन के टूटे होने की सूचना एक दिन पहले ही मिली है। जल्द ही टीम भेजकर लाइन को ठीक करवा दिया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES