सूरौठ। स्मार्ट हलचल/गांव धुरसी एवं ढिंढोरा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। गांव धुरसी के राजकीय स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच बहादुर सिंह जाट थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य उमा उपाध्याय ने की एवं वाई जट्ट पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रहीमुद्दीन खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बृजमोहन , रामाचार्य , परसादी पटेल , महाराज सिंह , रणवीर पीटीआइ, अतर सिंह , करतार डीलर , दिनेश , मंतोश , रिखब शर्मा, रामदेव तिवाडी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उपाध्याय ने 100% बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाले व विद्यालय विकास में सराहनीय सहयोग देने के लिये व्याख्याता देवी सिंह सैनी, व्याख्याता ओमवीर सिंह चौधरी, वरिष्ठ अध्यापक प्यार सिंह, वरिष्ठ अध्यापिका संगीता मित्तल, वरिष्ठ अध्यापिका सुशीला महावर, अनिल गोदुहन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l इस दौरान 32 भामाशाह को विद्यालय की और से मोमेंटो भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट विद्यालय संचालन हेतु विद्यालय विकास कमेटी ने प्रधानाचार्य उपाध्याय का सोल उढा कर सम्मान किया। मंच संचालन व्याख्याता ओमवीर सिंह चौधरी ने किया। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल ढिंढोरा में आयोजित हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य राधा कृष्ण जाटव थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह बेनीवाल ने की। कार्यक्रम में धर्म सिंह डागुर, विष्णु डागुर, करण सिंह डागुर, रामदयाल डागुर, विजय सिंह डागुर एवं भगवान लाल ठेकेदार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप जलाकर की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल की छात्रा सोनम एवं शबनम ने कव्वाली प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान घूमर नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पीईईओ क्षेत्र के अध्यापक हिंद कौशिक शर्मा, रामचंद्र, यशपाल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।