Homeअजमेरसावर से गरजा विकास रथ, जनता तक पहुंचेगी सरकार की ताकत

सावर से गरजा विकास रथ, जनता तक पहुंचेगी सरकार की ताकत

विधायक शत्रुघ्न गौत्तम के निर्देश पर रवाना, उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होते ही ‘बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान’ अभियान के तहत मंगलवार को सावर से विकास की हुंकार भरते हुए विकास रथ को रवाना किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्पष्ट निर्देशों पर और विधायक शत्रुघ्न गौत्तम के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने सावर क्षेत्र में सरकार की मंशा और ताकत को साफ तौर पर जनता के सामने रखा।
उपखंड कार्यालय परिसर से उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा ने विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर सावर क्षेत्र के हर गांव-ढाणी तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का संदेश दिया। विकास रथ का उद्देश्य साफ था—हर पात्र तक लाभ, हर जरूरतमंद तक सरकार।
इस मौके पर भाजपा विधानसभा जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह शक्तावत, जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, बावन माता मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनजीत सिंह शक्तावत, वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण मालावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बस स्टैंड पर ललकार, आमसभा में गूंजा विकास का दावा
अभियान के तहत सावर बस स्टैंड पर आयोजित आमसभा में सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों को बेबाकी से जनता के सामने रखा गया। सभा की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह शक्तावत, मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा, रंगलाल भील एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मोहसिन बानो मौजूद रहीं। अतिथियों का साफा व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने दो टूक कहा कि जो काम कांग्रेस सरकार पांच साल में नहीं कर सकी, भाजपा सरकार ने दो साल में जमीन पर उतार दिए। नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधायक-मंत्री सत्ता में रहते हुए जनता से कटे रहे, जबकि वर्तमान सरकार सीधे जनता के बीच जाकर जवाबदेही निभा रही है।
भाजपा नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं अब कागजों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सीधे आम आदमी की जिंदगी बदल रही हैं। आमसभा के माध्यम से जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए खुला आह्वान किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES