Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में गोविंद नगर पुलिस ने तेज की फरार बदमाशों की तलाश...

कानपुर में गोविंद नगर पुलिस ने तेज की फरार बदमाशों की तलाश : नोटिस चस्पा कर बजवाई डुगडुगी

14 साल से फरार चल रहे दोनों बदमाश के खिलाफ 82 की कार्रवाई के साथ न्यायालय जारी किया गैर जमानती वारंट

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/अपराधियों के खिलाफ सफल मोर्चा खोले यहां की गोविंद नगर पुलिस ने फरार अपराधियों की भी तलाश तेज कर दी है। इसी क्रम में उसने फरार चल रहे दो अपराधियों के खिलाफ 82 सीआरपीसी की कार्यवाही को अंजाम देते हुए डुगडुगी बजवाकर आरोपियों के घर पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है और अगर अब भी आरोपी हाजिर नहीं होते हैं तो दोनों के खिलाफ 83 सीआरपीसी के तहत उनकी कुर्की भी की जाएगी।
दोनों फरार आरोपियों के बारे में आम जनता से भी जानकारी देने की अपील करते हुए गोविंद नगर के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र विजय नाथ निवासी 177 कच्ची मढैया 11 ब्लॉक के सामने गोविंद नगर और अभियुक्त विनोद लाल पुत्र प्यारेलाल निवासी 12 भाटिया भवन के सामने श्याम एडवोकेट के पीछे कच्छी मढैया गोविंद नगर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 606 / 263/10 धारा 401 आईपीसी एवं 25/4 आयुध अधिनियम में फरार चल रहे हैं ,जिनके खिलाफ न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा एनबीडब्ल्यू एवं 82 सीआरपीसी जारी किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह दोनों आरोपी 14 साल से फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश लगातार जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES