गोसाई राम गर्वा
बाड़मेर । स्मार्ट हलचल /ग्राम पंचायत सांजटा से निंबलकोट की सड़क पिछले 4 वर्षों से क्षतिग्रस्त है, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। सड़क पर भारी वाहन निकलते रहते हैं जिससे इसकी हालत दिनोंदिन खस्ता हो रही है। डामर गायब है जबकि कंक्रीट निकल गई है, इसलिए छोटे-बड़े वाहनों को यहां से गुजरते वक्त दिक्कत होती – है। ग्रामीणों ने इस चार किमी लम्बी – रोड के डामरीकरण की मांग की जिससे कि आमजन को सुविधा मिल सके। ग्रामीण रूकमणराम मूंढ़ के अनुसार लंबे समय से सड़क क्षतिग्रस्त है। रात में वाहन चल नहीं सकते। आमजन इस बड़ी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। दमाराम मूंढ़ ने बताया कि सड़क गाड़ियां चलाने लायक नहीं रही है। स्कूली बालक बालिकाओं के लिए पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। सड़क ग्राम पंचायत की स्कूल से जुड़ी होने से छात्राएं साइकिल लेकर आती है जिन्हें भी परेशानी झेलनी पड़ती है।