Homeराज्यउत्तर प्रदेशबलिया में दर्दनाक खुनी सड़क हादसा!

बलिया में दर्दनाक खुनी सड़क हादसा!

मौत से गमगीन परिजनों से मिलने जा रहे
दो रिश्तेदारों को मौत ने ही निगल लिया!

पिकअप से टक्कर में बोलेरो के उड़े परखच्चे
लोगों की मौत के बाद 5 लड़ रहे जिंदगी से जंग !

शीतल निर्भीक
लखनऊ। स्मार्ट हलचल-सड़क हादसे में परलोक जाने वाले लोगों को उन्हें क्या पता था कि खूनी रिश्ते की मौत से गमगीन जिस परिवार को संतावना देने के लिए वाहन से जा रहे हैं। वह यमराज का उड़न खटोला बनकर यमलोक का सफ़र करा देगा। ठीक ऐसा ही हृदय विदारक हादसा उत्तर-प्रदेश बलिया जिले की उभांव थाना क्षेत्र में देखने को मिलेगा। जहां खूनी सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग जिंदगी मौत से इलाज के दौरान अभी भी जूझ रहे हैं। इस हादसे में सैकड़ों मुर्गे-मुर्गियां भी मौत का शिकार हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-प्रदेश के बलिया जिले के नगरा मार्ग पर गुरुवार की सुबह बिड़हरा ग्राम के समीप बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, बोलेरो सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मार्ग से गुजर रहा बालक दुर्घटना की चपेट में आने से जीवन-मौत के बीच जूझ रहा है। सीएचसी से सभी घायलों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान उंभाव थाना परिसर में लोगों का तांता लगा रहा। प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु बलिया भेज दिया। पुलिस ने तत्परता के साथ मुख्य मार्ग से क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी से खिंचवाकर थाना परिसर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की मऊ जिले के मर्यादपुर (डुमरी) से बोलेरो पर सवार चालक समेत आधा दर्जन लोग बक्सर में किसी रिश्तेदार की हुई मौत में पुछार करने के लिए नगरा मार्ग होकर जा रहे थे। इस दौरान नगरा की ओर से तेज गति से मुर्गी लदी पिकअप कोहरे के चलते विपरीत दिशा से जा रहे बोलेरो से जोरदार टकरा गई। दोनों वाहनों की ऐसी भयानक और जोरदार भिड़ंत हुई की पिकअप और बोलेरो की टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

बताया जाता है कि इस हादसे में चालक सूर्यकेश राजभर (55) पुत्र रामरूप निवासी महुई थाना मधुबन (मऊ) की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। बोलेरो पर सवार बिंदा देवी (40) पत्नी महातम, अनिल कुमार (50), गीता देवी (48) पत्नी अनिल, रामबाबू (50) और महातम (45) घायल हो गए। साइकिल सवार उभाव थाना क्षेत्र के बिड़हरा गांव निवासी सूरज (12) पुत्र वीरेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां बिंदा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूरज व गीता देवी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद मुर्गी लदी पिकअप लेकर चालक भागने की भरपूर कोशिश किया किन्तु पुलिस सक्रियता के चलते वह नाकाम रहा।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रथम सूचना पर डायल 112 नंबर मोटरसाइकिल पीआरवी 4242-पीआरवी 3049 एसआई महेंद्र प्रसाद कास्टेबल संतोष कुमार वाहन चालक चन्द्र प्रताप सिंह विसेन के अथक प्रयास से सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल कराया गया।

RELATED ARTICLES