मुकेश खटीक
मंगरोप।नगर पालिका की ओज्याड़ा ग्राम पंचायत के तख्तपुरा गांव में सड़क किनारे लगे पेड़ों को कटवाकर अवैध रूप से बेचने का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों ने पेड़ काटकर ले जा रही पिकअप सहित मजदूरों को मौके पर पकड़ लिया।मजदूरों ने कहां की फोरेस्ट गार्ड के कहने पर पेड़ काटकर ले जा रहे है।इससे बौखलाए फोरेस्ट गार्ड ने ग्रामीणों को धमकी दी कि आप लोग मेरे विभाग में इसकी शिकायत भी कर दोगे तो ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर हो जाएगा या सस्पेंड कर देंगे इससे ज्यादा क्या होगा।इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में रौष व्याप्त है।यह घटना बुधवार सुबह 10-11 बजे की बताई जा रही है।लोगों के आक्रोश के बाद फोरेस्ट गार्ड मौके से खिसक गया।सूचना के बाद सरपंच प्रतिनिधि विकास पारीक सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारीयों नें मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली एवं पिकअप जप्तकर ले गए।उधर,फोरेस्ट गार्ड द्वारा मामले को रफा-दफा करने का प्रयास भी किया गया व नहीं मानने पर ग्रामीणों को धमकानें का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हों रहा है।इसमें फोरेस्ट गार्ड भगवानलाल अहीर ग्रामीणों से कह रहा है-मुझसे क्या चाहते हो।तुम मेरी शिकायत भी कर दोगे तो ट्रांसफर हो जाएगा विभाग वाले मुझे सस्पेंड कर देंगे।इसके अलावा कुछ नहीं होगा।वायरल वीडियो सामने आनें व मामले की शिकायत मिलने के बाद वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है।जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हों पायेगा।