नितिन डांगी, ब्यावर ✍️
उत्कृष्ट व गरिमामय रूप से मनाया जाए राष्ट्रीय पर्व – जिला कलेक्टर
स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को मनाने की तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित हुई ।जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट,गरिमामय एवं बेहतर आयोजन किया जाए । इसके लिए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारीगण को आवश्यक तैयारिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए ।
जिला कलेक्टर ने स्कूल व कॉलेज शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहतर आयोजन हो । उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को छात्र – छात्राओं को लाने व ले जाने के लिए आवश्यक परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।
कौशल ने नगर परिषद आयुक्त को शहर की साफ- सफाई करने के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर साज सज्जा करने, झंडिया इत्यादि लगाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने अधिकारियों को मुख्य आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिससे कि सभी आवश्यक तैयारियो की वस्तु स्थिति की जानकारी मिल सके । जिला कलेक्टर ने समारोह स्थल पर आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था ,परिवहन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परेड व बैंड प्रदर्शन , व्यायाम प्रदर्शन इत्यादि व्यवस्थाओं को संबंधित अधिकारियों को करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी को जलपान इत्यादि व्यवस्था करने सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह,अतिरिक्त जिला कलेक्टर लक्ष्मीकांत बालोत, जिला परिषद के एसीईओ गोपाल मीणा, उपखंड अधिकारी गौरव बुढ़ानिया, तहसीलदार लालाराम, नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।