सांवरमल शर्मा
आसींद । आसींद क्षेत्र में पिछले कई समय से पैंथरो का जमावड़ा बना हुआ है । खास तौर पर माइंस क्षेत्र में पैंथर छिपे हुए है और वही डेरा डाले हुए है । भूख प्यास के चलते कई बार आबादी क्षेत्र में घुस जाते है । शनिवार को भी क्षेत्र के नेगड़िया पंचायत मुख्यालय पर ग्रेनाइट के मलबे में पैंथर दिखा जिससे वहां माइंस पर काम कर रहे मजदूरों में भय व्याप्त हो गया । मजदूरों ने जैसे तैसे गाड़ी में छुपकर अपनी जान बचाई । इस दौरान गाड़ी में
बैठे एक मजदूर ने पैंथर का अपने मोबाइल से विडियो भी बनाया । पैंथर की सूचना वन विभाग के सहायक अधिकारी नंदलाल गुर्जर को दी गई ।