भीलवाड़ा । ग्रिड पर काम करते समय करंट लगने से विद्युत कर्मी की मौत हो गई । मृतक मुस्ताक खा पिता सावत खांजी निवासी नागा का खेड़ा आरजिया ग्रिड पर कार्यरत था । लाइन को ठीक करते समय वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई । परिजनो और समाज के लोगो ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और उचित न्याय दिलाने के लिए समाज के लोगों ने प्रशासन से दोषियों की जवाबदेही और उन पर कानूनी कार्यवाही के लिए अपनी बात रखी ।