सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र में चोर गिरोह फिर से लगातार सक्रिय हो रहे, थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल रही है, वही दूसरी ओर थाने क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है बीती शनिवार रात्रि को रेणवास गांव में गृह स्वामी सामाजिक कार्य से बाहर गये हुए थे, तभी चोरों ने मौका पाकर सुने मकान को निशाना बनाया, जहा से चोर ने लाखों के गहने व नकदी पर हाथ साफ किया । प्रार्थी जमनालाल पिता रुपलाल नायक निवासी रेणवास ने बताया कि मेरा मकान रेणवास गांव के सुठेपा रोड के पास स्थित है । 15 नवंबर को अपनी छोटी पुत्री के ससुराल गांव लाछोडा गये, मकान के ताला लगा कर गये थे, जहां रविवार सुबह मेरे छोटे भाई शंकरलाल नायक ने मेरे को मोबाइल फोन से सुचना दि की तुम्हारे मकान के ताले टुटे हुए है, और मकान में चोरी हो गई है, इस में तुरंत वहा से रवाना हो कर रेणवास गांव पहुंचा, जहां देखा तो पता किया तो मेरी कानो की मरकी व मेरी पत्नी की पाईजब की तीन जोडी, बिछुड़ी, मेरे दोनों पुत्रियों के ससुराल की सभी आभूषण जो लगभग 7 तोला सोना व 1 किलो चांदी, साथ ही 80 हजार रुपये रोकड़ पडे हुये थे, जिसको घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया ।इस संदर्भ में प्रार्थी जमनालाल ने मामला दर्ज करवाया ।