मुकेश खटीक
मंगरोप।आमा पंचायत क्षेत्र के कालियास गांव की बेटी ने हाल ही में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।महाराष्ट्र के नासिक शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिला था।वहीं एक हॉस्टल में रहकर एमबीबीएस कर रही है।माया ने बताया कि नीट की परीक्षा से पहले पिता की मृत्यु हो गई थी।विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पढ़ाई जारी रखी थी।माया के पिता कन्हैया लाल जाट गांव के ही सरकारी स्कूल में अध्यापक थे उनकी कुछ महीनों पहले आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।माया ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के साथ ही अपने पिता एवं माता ठमु देवी को दिया है।माया ने क्षेत्र की बेटियों को संदेश दिया है कि परिस्थितियां चाहे जो भी हो डटकर मुकाबला करने से ही कामयाबी मिलती है।