भीलवाडा, 14 फरवरी। शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलमण्डी में “मातृ-पितृ दिवस“ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दुर्गा लाल सोनी (विधायक प्रतिनिधि, S.D.M.C. सदस्य) तथा विद्यालय की छात्राओं के माता-पिता उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्राचार्या उषा शर्मा ने यह जानकारी देकर बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों और माता-पिता का उपरणा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने माता-पिता के चरण प्रक्षालन कर, माला पहनाकर उनका पूजन किया। कक्षा 5 की एक छात्रा ने माता-पिता को समर्पित गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसके बाद व्याख्याता मंजु बाहेती ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन का सफल नेतृत्व सुनिता सिरोठा एवं मधु मण्डोवरा ने किया, जबकि मंच संचालन संध्यारानी सिंह द्वारा किया गया। कुसुमलता पोरवाल ने सभी अतिथियों और माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त किया।