Homeलाइफस्टाइलव्यंजनगूंदा और कच्चे आम का आचार,Gunda and Raw Mango Pickle

गूंदा और कच्चे आम का आचार,Gunda and Raw Mango Pickle

मेथी मसाला में

गूंदा

केरी सभी गुजरातियों का एक पारंपरिक पसंदीदा अचार है। गुंडा एक प्रकार का बेरी है जिसके बीच में बहुत चिपचिपा पत्थर होता है और यह मार्च से जून तक उपलब्ध रहता है। इसमें मधुमेह रोधी गुण भी होते हैं। गूंदा केरी अचार में, गूंदा को अचार के मसाले और कसा हुआ आम के साथ भरा जाता है और अंत में लंबे समय तक संरक्षित करने के लिए अचार के तेल में पूरी तरह डुबोया जाता है। रोटी, थेपला या किसी भी खाने के साथ इसका स्वाद बहुत अच्छा लगता है.

गूंदा और कच्चे आम का आचार

250 ग्राम गूंदा
2 कच्चे आम
1 कप आचार मसाला
जरूरत अनुसार तेल
जरूरत अनुसार नमक
))))000…..कुकिंग निर्देश
1
गुंदा को धोकर साफ कर लें और सूखा लें और आम को भी छिलका हटाकर उसे कद्दूकस कर ले और उसमे हल्दी और नमक डालकर मिला लें और उसे 15 मिनिट तक ढक कर रखें

2
अब गुंदा को तोड़ ले और चाकू पर नमक लगा कर गुंदा में से बीज निकाल लें इसी तरह सारे बीज निकाल लें

3
अब एक बाउल में आचार मसाला निकाल लें और आम जो हल्दी नमक डालकर रखा था उसमे से पानी निकाल लें और उसमें आचार मसाला मिला लें
4
अब ये मसाला गूंदा में दबा कर भर ले और उसे 2 से 3 घंटे तक ढक कर रखें ताकि मसाले का फ्लेवर गूंदा में आ जाए

5
अब तेल को गरम करके उसे अच्छे से ठंडा कर ले और गुंदा को बोतल में भर कर उसमे तेल डाल दे गूंदा और कच्चे आम का आचार तैयार है आप उसे दो दिन बाद खा सकते है

नोट : आचार में गुंदा डूब जाए उतना ज्यादा ही तेल रखना है नही तो ये खराब हो जाता है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES