दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल /गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे में अरदास एवम लंगर का आयोजन हुआ। खालसा पंथ के संस्थापक एवम गुरु परम्परा के 10 वे एवँ अंतिम गुरु गोविंद सिंह की जयंती प्रकाश पर्व पर सब्जी मंडी स्थित गुरुद्वारे में अरदास एवम लंगर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुरुद्वारे में सुबह से ही शब्द कीर्तन किया गया एवम गुरुग्रंथ साहिब का पाठ किया गया एवं गुरुनानक देव गुरुगोविंद सिंह को भोग लगाकर लंगर शुरू हुआ लंगर में बड़ी संख्या में गुरुभक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर पंजाबी एवँ सिंधी समाज के अलावा गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थित रही ,कार्यक्रम में ओमप्रकाश पंजाबी,,हुकमचन्द कालरा,हेमराज कालरा,हरीश पंजाबी,हरेश गोड़ ,संजय पंजाबी,लक्ष्य पंजाबी,गोविंद पंजाबी,बीजू पंजाबी, अर्जुन पंजाबी,विनोद,गुरुमुख सिंधी,विजय कुमार,राजेश सिंधी,बीजू ठडानी सुरेश सिंधी जोनी बालानी मानव गंगवानी सहित समाजजन मौजूद रहे
कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में भी गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया ने की मुख्य अतिथि धर्मेंद्र जैन उपाध्यक्ष किराना व्यापार संघ उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि प्रभु लाल मेहर रहे। गुरु गोविंद सिंह की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष पवन कुमार पिछोलिया ने गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार टेलर ने किया। अंत में प्रधानाचार्य जगदीश ललावत ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।