Homeराजस्थानकोटा-बूंदीरेलवे समपार फाटक पर अंडरपास का कार्य शुरू,Railway underpass work

रेलवे समपार फाटक पर अंडरपास का कार्य शुरू,Railway underpass work

Railway underpass work

बाईपास पर सड़क बिजली नही होने से लोगो को परेशानी

दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल /चौमहला कस्बे के मध्य से गुजर रही दिल्ली मुबई रेल लाइन पर स्थित फाटक संख्या 32 पर बुधवार से अंडर पास का कार्य शुरू हो गया। अंडर पास बनने के बाद लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेगी वही बार बार फाटक बंद व जाम से मुक्ति मिलेगी।
कस्बे के मध्य से गुजर रही रेल लाइन पर
स्थित समपार फाटक को रेलवे प्रशासन ने 1 जनवरी से स्थाई रूप से बंद कर अंडर पास की तैयारिया शुरू कर दी थी।
बुधवार से अंडर पास का कार्य शुरू कर दिया है ,अंडर पास के कार्य में आने वाली मशीनें भी पहुंच चुकी है। मौके पर मौजूद इंजिनियर शत्रुधन त्रिपाठी ने बताया की बुधवार से कार्य शुरू कर दिया गया है,दिल्ली मुंबई रेल लाइन व्यस्थ मार्ग होने के कारण 5 घंटे का ब्लाक मिलने में परेशानी हो रही थी ,अब ब्लाक मिल गया है 20 जनवरी को गाडर लगाई जाएगी तथा 22 जनवरी को लाइन के नीचे बाक्स लगाए जाएंगे ,उसके बाद दोनो तरफ लिंक रोड बनाए जाएंगे ,अंडरपास से चार पहिया वाहन ,दुपहिया वाहन गुजर सकेगे , भारी वाहन ट्रक बसों का यातायात ओवर ब्रिज से ही गुजरेगा।उन्होंने बताया की 15 से 20 मार्च तक अंडरपास का कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
बाक्स
जब तक अंडर ब्रिज का कार्य पूर्ण नही होता तब तक कस्बे वासियों को कस्बे से बाहर निकलने का एक मात्र मार्ग ओवर ब्रिज है लेकिन ओवर ब्रिज कस्बे से दूर होने के कारण लोगो को परेशानी होगी। ओवर ब्रिज के लिंक रोड पर अभी तक सड़क नही बनी है मल्हारगंज से ओवर ब्रिज तक कच्चा मार्ग है, तथा मार्ग के दोनो ओर लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिस कारण रात्रि के समय लोगो को अधिक परेशानी हो रही है, ओवर ब्रिज कस्बे से दूर सुनसान इलाके में है ऐसे में कोई दुर्घटना या घटना घटित होती तो जिम्मेदार कोन होगा।
बाक्स
जब प्रशासन को पता था कि इस फाटक पर अंडर ब्रिज बनाना तय है तो सभी तैयारिया पूर्व में पूर्ण कर लेते तो लोगो को यह परेशानी नहीं झेलनी पड़ती,।
बाक्स
रेल फाटक बंद हुए 17 दिन बीत गए लेकिन प्रशासन द्वारा मल्हार गंज तिराहे पर मार्ग परिवर्तन का कोई संकेतक बोर्ड सूचना नही लगा रखी है जिस कारण अनजान वाहन चालक मल्हारगंज से चौमहला फाटक तक आते है यहां रास्ता बंद होने से वापस लोटते है जिस कारण उन्हें 5 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है।प्रशासन को मल्हारगंज तिराहे पर बाईपास मार्ग का सूचना बोर्ड लगाना चाहिए ताकि बहार से आने वाले वाहन चालकों को परेशानी नहीं हो।

RELATED ARTICLES