स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे के अकलेरा मार्ग स्थित श्री सनकादिक रामानंद आश्रम के संत महामंडलेश्वर अभिराम दास त्यागी के तत्वावधान मे गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
प्रवक्ता ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामानंद संत आश्रम के द्वारा अकलेरा मार्ग स्थित बीलखेड़ा हनुमान मंदिर परिसर मे गुरू पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर 20 जुलाई शनिवार राम चरित्र मानस पाठ, रात्रि के समय भजन संध्या और गुरू आराधना का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महामंडलेश्वर अभिराम दास त्यागी समेत संत आश्रम परिवार उपस्थित रहेंगे। 21 जुलाई रविवार सुबह गुरू पूजन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। ज्ञातव्य रहे इस तविशाल भंडारे मे प्रतिवर्ष ही मध्यप्रदेश समेत बारां झालावाड़ जिले से सैकड़ो भक्त भाग लेते है।