असम के गुवाहाटी से साइकिल चलाकर,Guwahati NCC girls of Assam
काशी पहुंचीं एनसीसी की 14 लड़कियां
कांशी के बाद दिल्ली तक तय करेंगी सफर
स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
वाराणसी। एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस पर एनसीसी की बालिका वर्ग की 14 कैडेटों द्वारा मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन हुआ था।विगत 22 दिसंबर 2023 से गुवाहाटी में एनसीसी की बेटिओं की साइकिल यात्रा की शुरुआत हुई थी। यात्रा 28 जनवरी को दिल्ली में समाप्त होगी।
राष्ट्र निर्माण और महिला
सशक्तिकरण के उद्देश्य से मेगा साइक्लोथॉन टीम की 14 लड़कियां आज साइकिल चलाकर काशी पहुंचीं। एनसीसी की 14 लड़कियां गुवाहाटी से साइकिल चलाकर दिल्ली जा रही हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिलेंगी।
जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर 2023 को एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस पर एनसीसी की बालिका वर्ग की 14 कैडेटों द्वारा गुवाहाटी में मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन हुआ। वहीं से यात्रा की शुरुआत हुई थी, जो 28 जनवरी को दिल्ली में समाप्त होगी।
एनसीसी की ये 14 बेटियां
साइकिल से 2107 किलोमीटर का सफर तय कर रही हैं। गुवाहाटी से चलते हुए असम, पश्चिम बंगाल, बिहार के रास्ते वाराणसी पहुंची हैं।