क्या हादसे के बाद हटाई जायेगी लाइन,पूर्व में ज्ञापन के बाद भी नही हटी लाइन।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)नई अरवड़ कस्बे में सरकारी भवनों की छतों के ऊपर से होकर बिजली के हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं।कस्बे के उपस्वास्थ्य केंद्र, पटवार भवन डेयरी आदि सरकारी भवनों के ऊपर से गुजर रही 33 हज़ार केवी लाइन में चिंगारिया गिरती हैं सरकारी विभागों में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता हैं सहमे रहते हैं लोग,इन तारों का करंट भवनों में कब दौड़ जाए या इसकी चपेट में कब कौन आ जाए,कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में कभी भी कोई भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इस हाईटेंशन बिजली लाइन को हटाने को लेकर सरकारी भवनों में कार्य करने वाले कार्मिकों व ग्रामीणों ने कई बार ज्ञापन दिये पर बिजलु लाइन आज दिन तक नही हट पाई ।लगभग चार पांच साल पहले पटवार घर की छत पर इसी बिजली लाइन की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गईं थी उसके बाद भी प्रशासन नही चेता ओर इस हाईटैंशन बिजली लाइन को सरकारी भवनों से हटाया नही गया। इन सरकार भवनों के कार्य करने वाले कार्मिक सहमे रहते हैं कब हादसा हो जाए कहा नही जा सकता,पूर्व में ज्ञापन के बाद भी हादसे की राह देख रहा विद्युत विभाग।