Homeभरतपुरहाड़ोती का झालावाड जिला ऐतिहासिक पुरात्व सम्पदा से भरपूर यहां पर्यटन की...

हाड़ोती का झालावाड जिला ऐतिहासिक पुरात्व सम्पदा से भरपूर यहां पर्यटन की विपूल सम्भावना

— अशोक माहेश्वरी अध्यक्ष कोटा संभाग होटल फडरेशन आफ राजस्थान

— Ashok Maheshwari President Kota Division Hotel Federation of Rajasthan


होटल फडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग की कार्यकारिणी में झालावाड़ जिले से वीरेन्द्र सिंह झाला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,भुवनेश अग्रवाल उपाध्यक्ष, सौरभ जैन को सचिव मनोनित किया।

झालावाड़ /स्मार्ट हलचल /होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग की बैठक झालावाड स्थित होटल मानसिंह कोटा रोड पर सम्पन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की । बैठक में विशिष्ठ अतिथि होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के कार्यकारणी सदस्य भारत भूषण जैन, जवाहर बंसल कोटा से सदींप पांडिया थे। बैठक में झालावाड़ जिले के सभी होटल, रिर्सोट के संचालक एवं पर्यटन से जुड़े व्यवसायियो ने भाग लिया ।सभी ने होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर अशोक माहेश्वरी का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं प्रदेश कार्य कारिणी में जवाहर बंसल एवं भारत भूषण जैन के मनोनित होने व कोटा से पधारे रिसोर्ट व्यवसायी संदीप पाड़िया का भी माल्यापर्ण कर स्वागत किया ।
बैठक में सम्बोधित करते हुऐ संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ोती को पर्यटन की दिशा में आगे बढाने के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के माध्यम से एक मुहीम छेड़ी गयी है जिसे होटल फेडरेशन आफ राजस्थान द्वारा पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है उसके चलते ही प्रदेश कार्यकारणी की बैठक 16 जून को कोटा मे आयोजित कर मुझे संभागीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सोपी गई । जिसमें कोटा, बूदी झालावाड़ एव बारां जिले के भी होटल रिर्सोट एवं पर्यटन के जुड़े प्रतिनिधियों के साथ- साथ होटल फेडरेशन आफ़ राजस्थान के सभी जयपुर जोधपुर उदयपुर सीकर बीकानेर,जेसलमेर चित्तौड सवाई माधोपुर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था । बैठक में हुए निर्णय एवं मंथन के अनुसार हाडोती में पर्यटन की विपुल संभावना होते हुए भी क्या कारण है कि देश व राज्य के पर्यटन मानचित्र पर इसे नहीं लाया जा सका । माहेश्वरी ने कहा हाडोती के अन्य क्षेत्रो मे भी ऐतीहासिक, धार्मीक एक रमणीक पर्यटन स्थलों की भरमार है माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ोती के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ झालावाड़ जिले में भी धार्मिक एवं रमणिक पर्यटक स्थलों की भरमार है। माहेश्वरी ने कहा कि हाडोती क्षेत्र मे पर्यटन को बढावा देने के लिए हाडोती क्षेत्र के सभी होटल रिर्सोट व्यवसायियो एवं पयर्टन से जुडे व्यवसायियो को एक मन्च पर लाया जा रहा है उसी के चलते होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग में कोटा बूंदी झालावाड, बारां को उचित प्रतिनिधत्व दिया जा रहा है जिससे सभी के सयुक्त प्रयासों एव होटल फेडरेशन आफ राजस्थान हाड़ोती को पर्यटन के मानचित्र पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जोडा जा सके। उसके लिए हाडोती में पर्यटन फेयर कार्य शालाओं प्रचार प्रसार टूर ऑपरेटर का अवलोकन जैसी गतिविधियां संचालित की जाएगी माहेश्वरी ने कहा कि झालावाड़ जिले को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान एवं संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा की सहमति से झालावाड़ जिले से संभागीय कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह झाला उपाध्यक्ष पद पर भुवनेश अग्रवाल सचिव पद पर सौरभ जैन सह कोषाध्यक्ष पद पर राजकुमार गुप्ता एवं कार्यकारिणी सदस्य हर्ष जैन धीरज पाटीदार सलाहकार बोर्ड में अभिमन्यु सिंह को मनोनीत किया गया ।बैठक में सभी अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह झाला .उपाध्यक्ष भुवनेश अग्रवाल सचिव सौरभ जैन सह कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता सहित सभी पदाधिकारीयों ने सभी अतिथियो होटल रिसोर्ट व्यवसाइयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व मे हाडोती व झालावाड़ जिले को पर्यटन के मानचित्र पर लाने व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक एवं सयुक्त प्रयास करेंगे ।उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला मध्यप्रदेश से बिल्कुल जुडा हुआ जिला है मध्य प्रदेश से भी भारी मात्रा में पर्यटन झालावाड़ जिले मे लाये जा सकते है ।झालावाड़ जिले में धार्मिक ऐतिहासिक एवं कई रमाणिक पर्यटन स्थल है जिसमें प्रमुख रूप से राजकीय संग्रहालय चांदखेड़ी व उननेल जैन मंदिर चंद्रभागा मंदिर सूर्य मंदिर गढ़ पैलेस भवानी नाट्यशाला कोलवी गुफाएं गागरोन का किला द्वारकाधीश मंदिर हर्बल गार्डन सहित कई अनेक
पर्यटन स्थल मौजूद है लेकिन प्रचार प्रसार का अभाव सफारी और पर्यटन विभाग व प्रशासन की और से सहयोग की कमी के चलते अभी तक यह पर्यटक मानचित्र पर नहीं आ पाया है कई पर्यटक स्थलों के रख रखाव में कहीं खामियां जिन्हें दुरुस्त किया जाना आवश्यक है इसके लिए अलग से बजट जारी हो एवं रिको विभाग पर्यावरण विभाग फायर एन ओ सी के नियमो मे भी सरलीकरण होना चाहिए पर्यटक को उद्योग का दर्जा दिए जाने के बावजूद भी रिको विभाग द्वारा अपने क्षेत्र मे होटल एवं रिर्सोर्ट को अनुमति नहीं दी जाती है उसे लागू किया जाना चाहिए पर्यटक को उद्योग का दर्जा दिए जाने से होटल रिसोर्ट व्यवसाईयों को मिल रही छुटे भी सरल प्रक्रिया के तहत दी जानी चाहिए ।
बैठक में विशिष्ट अतिथि होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण जैन जवाहर बंसल व संदीप पाड़िया ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी के संयुक्त प्रयासों से हम हाडोती क्षेत्र को पर्यटक के मानचित्र पर लाने के लिए भरपूर प्रयास कर इस क्षेत्र को आर्थिक सबल और रोजगार प्रदान करने के लिए हम पूरी तरह कटिबद्ध है कब 3 घन्टे चली बैठक मे प्रमुख रूप से राजकुमार गुप्ता भारत भूषण जैन वीरेंद्र सिंह झाला भुवनेश अग्रवाल सौरभ जैन लविश जैन कैलाश लाल करण बंजारा परमजीत सिंह संजय हाडा .नरेंद्र गुप्ता धीरज पाटीदार सहित कई होटल रिसोर्ट व्यवसायियो ने भाग लिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES