मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित सोनियाना रोड़ के पास छतरिया घाट के एक खेत पर स्थित कुएं में शनिवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मौके पर काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ राहगीर छतरिया घाट के पास से गुजर रहे थे छाया देखकर कुएं के पास रुके थे एक जने नें कुएं में झांक कर देखा तो उसे कुएं में किसी महिला का शव तैरता दिखाई दिया उन्होंने तुरन्त इसकी सुचना हमीरगढ़ थाना पुलिस को दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गौ रक्षा दल के सदस्यों एवं शहरवासियो की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया।पुलिस नें शव के पोस्टमार्टम के लिए हमीरगढ़
हॉस्पिटल पहुंचाया है।फिलहाल पुलिस पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।थानाप्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर मे सोनियाना रोड़ छतरिया घाट के पास बंशी लाल सोमाणी के खेत पर स्थित कुएं में किसी का शव होने की सुचना मिली थी।जिस पर थानाप्रभारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे।
शव को कुएं से बाहर निकालवाया गया। थानाप्रभारी के अनुसार महिला नें
पैर मे चांदी के पायजेब,हाथ मे कंगन व लेडीज घड़ी पहने हुई थी।मृतक महिला की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच है। चिकित्सकों द्वारा महिला का शव करीब 10-15 दिन पुराना बताया जा रहा है।