मुकेश खटीक
मंगरोप।हवा के तेज प्रवाह के साथ एक मकान का पूरा छज्जा जमींदोज हों गया। धड़ाम की आवाज के बाद मौके पर लोगों का मजमा लग गया।जानकारी के अनुसार आमा मार्ग पर स्थित कबाड़ी व्यवसायी बालकिशन खटीक के मकान का छज्जा अचानक टूटकर गिर गया गनीमत रही की हादसे के दौरान छज्जे के आसपास कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हों सकता था।हादसे के समय बालकिशन फेरी पर गया था और माता रतनी देवी मजदूरी करने गई थी।छज्जा गिरने से बाहर चबूतरे पर बने टैंक की पट्टीया तक टूट गई है।माँ और बेटे दोनों को छज्जा गिरने की जानकारी मिलते ही फुट फुटकर रों पड़े।बालकिशन नें बताया की एक साल पूर्व ही छत का कार्य करवाया था पिताजी का करीब 20 साल पहले देहांत हों गया था। माँ व बेटे दोनों मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे है।इस घटना में करीब 80 हजार के नुकसान का अनुमान है।परिवार नें सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।