Homeभीलवाड़ाहमीरगढ़ इको पार्क में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग,वन एवं...

हमीरगढ़ इको पार्क में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग,वन एवं पर्यावरण मंत्री को दिया ज्ञापन

मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ इको पार्क में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर शुक्रवार को
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को भीलवाडा प्रवास के दौरान भाजपा एवं पर्यावरण प्रेमियों के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देकर अवगत करवाया।ज्ञापन के जरिए बताया कि इक्को पार्क में पैर पसार रही लैंथाना झाडियो को हटाने,ईको पार्क की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।कंजर्वेशन रिजर्व एरिया घोषित होने के बावजूद ईको पार्क अबतक अस्तित्व में नहीं आया है इसे लेकर वनमंत्री को 23 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। वनमंत्री को पार्क में आने का भी आग्रह किया गया।भाजपा नेता दयाराम दिव्य के नेतृत्व में वरिष्ठ पर्यावरण प्रेमी एवं पीपुल फॉर एनीमल के अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास,भागचंद सोमाणी,लक्ष्मीनारायण ईनानी,कैलाश सिंह सहित पर्यावरण प्रेमियो ने मंत्री संजय शर्मा को इको पार्क में लवकुश वाटिका के गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने एवं ठप निर्माण कार्यो को पुनः चालू करने तथा लैंथाना झाडियों से वन्यजीवों को हो रही हानि को रोकने,पार्क में प्रवेश शुल्क न्यूनतम करने सहित वन विभाग के अधिकारियो की उपेक्षा को लेकर मंत्री से कार्यवाही करने की मांग की हैं वहीं प्रतिनिधि मंडल ने वनमंत्री एवं जिला कलेक्टर से इको पार्क का भौतिक सत्यापन करने के लिए ईको पार्क आने का निमंत्रण दिया।वन मंत्री ने ईको पार्क में जल्द ही विजित करने की बात कही है।वनमंत्री को डीएफओ भीलवाडा द्वारा ईको पार्क की गंभीर समस्याओ की उपेक्षा व लवकुश वाटिका के निर्माणाधीन कार्यों में लापरवाही बरतने,पार्क की सुरक्षा एवं वन्य जीवो के आहार विहार की सिमटती व्यवस्थाओ को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले का एकमात्र कन्जर्वेसन रिजर्व एरिया होने के बाद भी सरकार एवं वन विभाग की ओर से साल भर से विकास कार्य ठप्प पडे है जिससे वन्यजीवो की संख्या दिनोदिन घटती जा रही है वहीं वन क्षेत्र में लैंथाना झाडियो का बढ़ता स्तर तथा अंग्रेजी बबूल के सघन होने से वनक्षेत्र अपना अस्तित्व खोता जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES