मुकेश खटीक
मंगरोप।बीते दिनों जिले के हमीरगढ़ कस्बे में पहाड़ियों पर स्थित चामुंडा माता जी के मंदिर में महिलाओं के वेश आए आधा दर्जन से अधिक चोरो ने मंदिर में रखे 60 लाख रुपयों के जेवरात सहित नगदी चुराकर ले गए थे जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा हैं।अबतक हमीरगढ़ पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसके विरोध में शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट गया।सर्व हिंदू समाज कस्बे की सब्जी मण्डी में इकट्ठा होकर चोरों से माल बरामदगी एवं त्वरित गिरफ्तारी की मांग की लेकर सड़क पर उतरे तथा कस्बे के सम्पूर्ण बाजार बंद करवाए।जानकारी के अनुसार 10 फरवरी की रात में अज्ञात चोरों ने हमीरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित आराध्य देवी चामुंडा माता जी के मंदिर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात सहित बड़ी नगद राशि चुराकर ले गए।पिछले 5 दिनों से प्रशासन द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से गुस्साए कस्बे वासियों ने विगत 11 फरवरी को बड़ी संख्या में उपखंड कार्यालय पहुंचकर अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन दिया था इसके बावजूद अब तक प्रशासन ने कस्बे में हुई इतनी बड़ी चोरी का राजफाश करना तो दूर की बात चोर किस दिशा से आए और किस दिशा में गए यह तक पुलिस पता नहीं लगा पाई।इससे गुस्साए लोगों एवं हमीरगढ़ व्यापारिक संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द चोरों के बारे में सुराग लगाकर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो कस्बे के बाजार नहीं खोलेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे वहीं नेशनल हाईवे जाम करके प्रदर्शन की चेतावनी दी है।कस्बे में अबतक शायद ही किसी मन्दिर में इतनी बड़ी चोरी का मामला सामने आया हो यह मामला सीधा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है अगर कस्बे में नियमित गस्त जारी है तो फिर महिलाओं के भेष में आए चोरों ने पुजारी सहित आधा दर्जन लोगों के मंदिर में सोए होने के बावजूद इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर किस तरह आसानी से फरार हो गए जिसका करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।हालांकि लोगों के प्रदर्शन के बाद हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को सांत्वना देने के लिए कहा है कि चोरी की वारदात के बाद करीब 100 अनुभवी पुलिस कर्मियों की टीम जांच में जुटी ही है जल्द ही चोरों का पता लगाकर उनसे चोरी गया माल बरामद करने का प्रयास जारी है।