सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, खजीना, रेड़वास, गोठड़ा, किशनगढ़, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, कांदा, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा, जित्यास, कालिरडिया आदि कई गांवों में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई, वही हनुमान जी महाराज को नया चोला धारण करवाकर भोग लगाया गया, वही हनुमान जी महाराज को घर परिवार में सुख-समृद्धि व कष्ट निवारण की कामना की । चावंडिया में मनोकामना पुर्ण हनुमान जी, ढ़ेलाणा व सवाईपुर हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया ।।













