Homeअजमेरबसंत पंचमी पर सागर के हनुमान मंदिर शोक्या खेड़ा में आस्था का...

बसंत पंचमी पर सागर के हनुमान मंदिर शोक्या खेड़ा में आस्था का महाकुंभ

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के शोक्या खेड़ा में बसंत पंचमी का पावन पर्व इस वर्ष भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के अनुपम संगम के रूप में मनाया गया। बिसुंदनी बांध स्थित प्राचीन सागर के हनुमान मंदिर में आयोजित यज्ञ अनुष्ठान की विधिवत शुरुआत यज्ञ ध्वज रोपण के साथ हुई, जिससे संपूर्ण क्षेत्र धर्ममय वातावरण में सराबोर हो गया।
प्रातः 10:15 बजे चारभुजा मंदिर से यज्ञ ध्वज की भव्य शोभायात्रा रवाना हुई। डीजे, नगाड़ों और भक्तिमय संगीत की धुनों पर थिरकते श्रद्धालु, मंगल गीत गाती महिलाएं और “जय श्रीराम” व “हनुमान जी महाराज की जय” के गगनभेदी जयकारों से पूरा मार्ग भक्तिरस से भर उठा। शोभायात्रा शोक्या खेड़ा, चौकी का झोपड़ा एवं गोपालपुरा होते हुए सागर के हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंची।
दोपहर 12:15 बजे मंदिर परिसर में संत गुरु महाराज हरिप्रिय दास जी (वृंदावन) एवं राजू जी महाराज (अजमेर) के पावन सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ ध्वज का विधिवत रोपण किया गया। इस शुभ अवसर पर वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत हो गया और श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यज्ञ आयोजन को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह एवं धार्मिक उल्लास देखने को मिला। बसंत पंचमी का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES