Homeभीलवाड़ाहर गांव अयोध्यामय, लगे रामलला के जय कारें, शोभायात्रा व कलश यात्रा...

हर गांव अयोध्यामय, लगे रामलला के जय कारें, शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- अयोध्या में आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला की निज मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई, सवाईपुर क्षेत्र का हर गांव अयोध्या लगने लगा, गांव में रंग बिरंगी रोशनी की सजावट के साथ ही भगवा ध्वज से वातावरण भगवामय हो गया, मंदिरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, कलश यात्रा व भगवान की शोभायात्रा निकाली गई । दोपहर को महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया, सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाडिया, बड़ला, बनकाखेड़ा, रेड़वास, किशनगढ़, कुड़ी, बोर्डियास, बोर खेड़ा, खजीना, होलिरड़ा, कालिरडिया, नोहरा, जित्यास, खरेड़, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा, महेशपुरा, कांदा आदि कई गांवों में आज रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, प्रातः काल में कलश यात्रा व भगवान की शोभायात्रा निकाली गई, जो गाजे-बाजे व ढोल नगाड़े के साथ गांव के विभिन्न मार्गों से होकर चारभुजा नाथ मंदिर पर पहुंची, जिसमें महिलाएं मंगल गीत गाती हुई, नाचते गाते चली, अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को एलईडी स्क्रीन व टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा, वही इसके बाद चारभुजा नाथ की महाआरती के बाद प्रसादी का भोग लगाया गया, बड़ला व महेशपुरा गांव में छप्पन भोग का भोग लगाया गया, सवाईपुर व सोपुरा में चारभुजा मंदिर पर कार सेवकों को राम मंदिर का छाया चित्र देकर सम्मानित किया गया | रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों में खासा उत्साह नजर आया, रामभक्त अपने आप को इस पल का साक्षी मानते हुए भाग्यशाली महसूस किया, वही शाम को दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया, तथा जमकर आतिशबाजी भी की गई, हर गांव का वातावरण भगवामय व भक्तिमय हो गया, मानो हर गांव अयोध्या नगरी बनी हुई है ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES