सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बड़लियास व सुठेपा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भाग लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । विधायक खंडेलवाल ने हर गरीब परिवार तक मोदी सरकार की गारंटी योजना को पहुंचाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । साथ ही विधायक ने उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन बांटे और ग्राम वासियों को विकसित भारत बनाने का संकल्प भी दिलाया । इस दौरान ग्राम वासियों ने मंचासीन अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया । शिविर में प्रधान करणसिंह, नन्दराय मंडल अध्यक्ष शिव काबरा, सीआर दिलीप सिंह, पूर्व सरपंच सुठेपा रमेश शर्मा, आकोला सरपंच शिवलाल जाट, पूर्व सरपंच बृजराजकृष्ण उपाध्याय, मदन प्रजापत, मुकेश पोरवाल, नवल पोरवाल, बादल पाराशर, लादूलाल व्यास, त्रिलोक खटीक, राकेश जायसवाल, रमेश रैगर, देवीलाल गाडरी, अर्जुन ब्राह्मभट्ट, गोपाल पोरवाल, मूलचंद पहाड़िया, गणेश नाथ, जगदीश पोरवाल, सत्यनारायण सोनी, अनिल सोनी, लाला धाकड़, सुंदर सोनी, अनिल पोरवाल, नरेंद्र खटीक व शिव शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।।