शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलिया कलां में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक व जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री शंकर लाल जाट ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम, समर्पण भाव, राष्ट्रीय एकता , सांप्रदायिक सौहार्द की भावना उत्पन्न होती है और स्वतंत्रता संग्राम के गौरव को महसूस करने की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने बताया कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं है बल्कि हमारे देश की आन बान व शान का प्रतीक है जिसे हर भारतीय को सम्मान पूर्वक फहराना चाहिए। रैली में छात्राओं ने हाथों में तिरंगा थाम कर देश भक्ति के नारे लगाए ।”भारत माता की जय ” “वंदे -मातरम ” “हर घर तिरंगा ,हर दिल तिरंगा ” “जय जवान -जय किसान” ” हमारी आजादी ,अमर रहे “की गूंज से फूलिया कला कस्बा गूंज उठा। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।उपस्थित सभी नागरिकों ने तिरंगे को सलामी दी और देश की एकता, अखंडता और समृद्धि की रक्षा करने का संकल्प लिया।