रोपा । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनवाड़ा (पारोली) में शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आयोजित किया गया।कार्यक्रम में ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे लगाए। संस्था प्रधान नंदलाल तेली ने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह कार्यक्रम पर्यावरण को संतुलित रखने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।