बिजोलिया ( विजयवर्गीय ) : भीलवाड़ा जिले में बढ़ती वारदातों के खिलाफ कार्रवाई एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर थाना पुलिस ने क्षेत्र के चिताबड़ा में कच्ची शराब निकालने की भट्टियाँ व हथकंड शराब को नष्ट कर कार्रवाई में 12 लोगो को हिरासत में लेते हुए छह वाहन जप्त किए हैं । थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के संदिग्ध होटल एवं डेरो को चेक करने के अभियान के तहत मांडलगढ़ सर्कल के पुलिस थाना बिजोलिया , बीगोद , बड़लियास और मांडलगढ़ के थानाधिकारी एवं पुलिस जाप्ते के साथ क्षेत्र चीताबड़ा गांव में बदमाशान की चेकिंग एवं अवैध शराब निकालने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हेतु अलग-अलग टीमे बनाकर विभिन्न रास्तों से गांव में प्रवेश किया और निकासी के रास्तों पर कच्ची शराब निकालने की भट्टीया और शराब की 2000 लीटर वॉश को नष्ट किया है । कार्यवाही में पुलिस ने मौके पर शांति भंग करने वाले सुरेश पिता लखमनीया कंजर , लालाराम पिता बाबूलाल कंजर , बसु पिता मोडाकंजर , घनश्याम पिता सूरजमल कंजर , गिरधारी पिता छितर कंजर , भैरू पिता श्यामलाल कंजर , अरविंद पिता कनीराम कंजर , मुकेश पिता भँवर लाल कंजर, परमेश्वर पिता रुकमा कंजर , नरेश पिता कमलेश कंजर , शिवलाल पिता बाबूलाल कंजर , साँवरा पिता करण कंजर को हिरासत में लिया है । इस पुलिस ने आरोपियों के पास 6 बाइक भी जप्त की हैं । पुलिस मामले की जांच में जुटी है