स्मार्ट हलचल/नीमराना नगर पालिका का जब से निर्माण हुआ है तभी से वह तूफान की गति से रेडीमेड हाईटेक विकास करने के लिए चर्चित रही है/एक तरफ नीमराना में बढ़ती आबादी बढ़ते औद्योगिक क्षेत्र शॉपिंग मॉल बड़े हॉस्पिटलों एवं बड़े बाजार होने के होने से नीमराना में रोजाना हजारों लोगों की आवाज रहती है लेकिन कस्बे में एक भी सुलभ शौचालय या महिला शौचालय का निर्माण नगर पालिका अपने तूफान की गति से होने वाले विकास में नहीं कर पाई है ।
लेकिन दूसरी तरफ रेडीमेड विकास में नीमराना नगर पालिका कोई कौर कसर नहीं छोड़ रही है हालिया नगर पालिका कार्यालय के बगल में बहाने वाले गंदे पानी के ऊपर एक प्लास्टिक से निर्मित शौचालय का रखा गया है लेकिन स्थानीय लोगों में चर्चा है इस बात को लेकर है कि आदमी इतनी गंदगी में वहां तक कैसे पहुंच पाएगा और इतनी गंदगी के बीच में खड़ा होकर कैसे इस शौचालय का प्रयोग कर सकेगा आखिर नगर पालिका नीमराना अध्यक्ष व अधिशाष अधिकारी किस प्रकार का विकास नीमराणा का कर रहे हैं