Homeराजस्थानअलवर11हजार हाई वोल्टेज लाइन गिरी युवक पर, इलाज के दौरान मौत

11हजार हाई वोल्टेज लाइन गिरी युवक पर, इलाज के दौरान मौत

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती हरसौरा में बस स्टैंड पर बुधवार की देर रात को 11 केवी हाई वॉल्टेज लाइन का तार टूटकर दो युवकों पर गिर गया। हादसे में बॉडी कोठी निवासी सुंदर लाल सैनी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि जोधपुर निवासी दूसरे युवक जसवंत सिंह का जयपुर में इलाज चल रहा है।युवक की मौत के बाद आज सुबह ग्रामीणों और परिजनों ने बानसूर मॉर्चरी पर विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मृतक सुंदरलाल के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी की मांग पर अड गए। परिजनों और ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।ग्रामीणों का कहना है कि हाई वॉल्टेज लाइन के पोल को बदलने के लिए कई बार विभाग की शिकायत की गई। लेकिन विभाग की ओर से पोल की सही नहीं करवाया गया। जिसके चलते विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। इस हादसे का जिम्मेदार बिजली विभाग है।।एसडीएम रविकांत सिंह ने बताया कि ग्रामीण और परिजनों से समझाइश कर पोस्टमॉर्टम करवाया गया। परिजनों के साथ पूरी संवेदनशीलता है। सरकार की ओर से जो भी परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी वह दिलाई जाएगी। आयुष्मान योजना के तहत सहायता राशि दिलाई जाएगी। मृतक सुन्दर लाल के बच्चों की शिक्षा और लालन पालन में जो भी सरकार की तरफ से सहायता होगी करवाई जाएगी। वही परिजनों और ग्रामीणों की कुछ मांगों पर सहमति बनी है। बाकी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है जो भी सहायता होगी की जाएगी।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES