सांवर मल शर्मा
आसींद। आसींद के हाजियास गांव के ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने खारी बांध की मुख्य नहर का खोला पर उम्मीद अधूरी रह गई। ग्रामीणों की मांग पर हाजियास दातडा टेल पर 24 घंटे ही पानी आया। ऐसे में किसानों की सिंचाई अधूरी रह गई। पानी नहीं पहुंचने पर किसानों के चेहरे पर उदासी छा गई। किसानों ने बताया कि अगर 48 घंटा पानी और मिल जाता तो हमारे खेतो में पूरी तरह सिंचाई हो जाती। इसमें 26 अक्टूबर को जल वितरण कमेटी की बैठक में टेल पर 3 दिन पानी देने का आश्वाशन दिया। लेकिन प्रशासन ने 1 दिन ही पानी दिया। फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत ने बताया की हाजियास दातडा टेल पर 48 घंटा और पानी मिले ताकि किसानों के कंमाड क्षेत्र के खेतों की सिंचाई हो सके।