हिन्डौन पुलिस की कार्यवाही, मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार।
स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल/जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा जिले में चलाये जा रहे अभियान 100 दिवसीय कार्य-योजना के तहत सतेन्द्र पाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी व गिरधर सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त हिण्डौन सिटी के निकटतम सुपरविजन तथा मंडी थानाधिकारी रामकिशन यादव के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आमीन खान पुत्र अहसान खान जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी रामलीला मैदान हिण्डौन सिटी थाना कोतवाली हिण्डौन सिटी जिला करौली को लूटे व चोरी किये गये मोबाईलों को मोबाईल की दुकान पर बेचते हुए पकडा। जिससे पूछताछ की गई तो सुपरफास्ट ट्रेनों में यात्रियों के मोबाईलों को लूटना व चोरी करना बताया।
उक्त कार्यवाही में
हैड कांस्टेबल बनबारी लाल, कांस्टेबल जोगेन्द्र, कांस्टेबल रामवीर, कांस्टेबल राजकिरन की प्रमुख भूमिका रही।